Uttarakhand
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक में हुए शामिल |
नई दिल्ली : नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की महत्वपूर्ण बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाग लिया। इस उच्च स्तरीय बैठक में विभिन्न विकासपरक योजनाओं और राष्ट्रीय हितों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया और प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर संवाद भी किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह तथा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री धामी की इस बैठक में भागीदारी उनके सक्रिय राष्ट्रीय योगदान और राज्य के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।