Dehradun

ब्लैकलिस्ट होने से बच जाएगी पूर्व विधायक चैंपियन की कार, चालक पर लग सकता है पांच हजार का जुर्माना

Published

on

देहरादून : खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की कार ब्लैकलिस्ट होने से बच सकती है। लेकिन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस पर अभी भी तलवार लटकी हुई है। ये मामला चैंपियन के बेटे द्वारा पूर्व सचिव के बेटे से मारपीट करने के बाद चर्चा में आया था।

क्या है पूरा मामला !

बता दें की उक्त मामला, पूर्व सचिव के बेटे आर यशोवर्धन और चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह के बीच राजपुर रोड देहरादून पर ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद से सामने आया। जिसमे आर यशोवर्धन ने दिव्य प्रताप पर उनके साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब भी मौजूद है। जिसके बाद कार्रवाई में पता चला कि चैंपियन की कार पर देश भर में 19 चालान हुए हैं, जिनका भुगतान नहीं किया गया है। इनमें से उत्तराखंड में चार चालान जिनकी कुल राशि 14 हजार रूपए है।

मामले के सामने आने के बाद परिवहन विभाग की तरफ से चैंपियन को नोटिस भेजा गया। जिसका जवाब देते हुए चैंपियन ने कहा कि वे चालान का भुगतान करने के लिए तैयार हैं लेकिन उनकी कार ब्लैकलिस्ट न की जाए।

चालक पर लगाया जाएगा पांच हजार का जुर्माना

ऐसे में चैंपियन की कार तो ब्लैकलिस्ट होने से बच जाएगी, मगर चालक के लाइसेंस को लेकर अब भी तलवार लटकी हुई है। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि अगर डीएल नहीं दिखाया तो ऐसे में उसे सस्पेंड किया जाएगा। सभी चालानों के दौरान कौन सा चालक कार चला रहा था, इसकी जांच भी की जा रही है। कार चालक पर पांच हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

mla

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version