Udham Singh Nagar
विधायक तिलकराज बेहड़ भाषण के दौरान अचानक हुए बेहोश, कार्यकर्ता में हड़कंप मच…आनन-फानन में पहुँचाया अस्पताल।
उधमसिंह नगर – किच्छा में एसडीएम को हटाने और व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर धरने को संबोधित कर रहे विधायक तिलकराज बेहड़ भाषण देने के दौरान बेहोश हो गए। इससे कार्यकर्ता में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विधायक तिलकराज बेहड़ को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। एडीएम पंकज उपाध्याय भी अस्पताल पहुंचे हैं।
