Udham Singh Nagar
विधायक तिलकराज बेहड़ भाषण के दौरान अचानक हुए बेहोश, कार्यकर्ता में हड़कंप मच…आनन-फानन में पहुँचाया अस्पताल।

उधमसिंह नगर – किच्छा में एसडीएम को हटाने और व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर धरने को संबोधित कर रहे विधायक तिलकराज बेहड़ भाषण देने के दौरान बेहोश हो गए। इससे कार्यकर्ता में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विधायक तिलकराज बेहड़ को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। एडीएम पंकज उपाध्याय भी अस्पताल पहुंचे हैं।

Udham Singh Nagar
UTTARAKHAND: रिश्ते हुए शर्मशार, नाबालिग बेटी ने लगाए पिता पर गंभीर आरोप

Rudrapur News: केलाखेड़ा की दो नाबालिग बहनें दिल्ली से मिलीं, पिता पर गंभीर उत्पीड़न के आरोप
मुख्य बिंदु
Rudrapur News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहाँ पर घर से गायब हुई दो नाबालिग बहनों को पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया है। जिनमें से बड़ी बेटी ने अपने ही पिता पर जबरदस्ती और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Rudrapur (Kelakhera) में बेटी ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस के मुताबिक, केलाखेड़ा (Kelakhera)निवासी एक व्यक्ति ने 31 दिसम्बर को थाना पहुंच कर सूचना दी थी कि उसकी 13 वर्षीय और 15 वर्षीय दो नाबालिग बेटीयाँ अचानक घर से गायब हो गई हैं। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए नाबालिगों को तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया दोनों बहनों को
इस दौरान केलाखेड़ा पुलिस को आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते वक़्त अहम् सुराग मिले। जिसके बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बहनों को दिल्ली से बरामद किया। बरामदगी के बाद उन्हें वन स्टॉप सेंटर रुद्रपुर भेज दिया गया है।
आरोपी पिता को पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
15 वर्षीय बेटी ने पुलिस को बयान देते हुए अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बेटी ने कहा कि दो साल पहले उसके पिता ने उसके साथ जबरदस्ती और छेड़छाड़ की थी। जिस डर से वो अपनी नाबालिग बहन के साथ घर छोड़ कर चली गई। नाबालिग के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही आरोपी को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि केलाखेड़ा से गायब हुई दोनों नाबालिग लड़कियों को सकुशल दिल्ली से बरामद कर लिया है. बड़ी नाबालिग बेटी ने पिता पर गंभीर आरोप लगाए थे. मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
विनोद फर्त्याल, एसएसआई
Read More…
नैनीताल चाइना पीक से लापता हुआ 12 वीं का छात्र, पुलिस सर्च अभियान में जुटी
रुद्रपुर में खून की होली, दुकान कब्जे को लेकर पिता-पुत्र को गोलियों से भून डाला !
सास-दामाद का चोरी-छिपे इश्क: बेटी को लगा झटका, जेवर-नकदी लेकर भागे, रुद्रपुर में हाई अलर्ट…
Udham Singh Nagar
रूद्रपुर में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, विरोध में स्थानीय लोगों ने किया हंगामा

Rudrapur Accident : उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। तेज रफ्तार के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। रूद्रपुर में भी एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया।
Table of Contents
Rudrapur में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला
रूद्रपुर में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिककाशीपुर सितारगंज हाईवे स्थित गल्ला मंडी चौराहे के पास पर एक तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया।
इस हादसे में (Rudrapur Accident) में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस एक्सीडेंट की जांच में जुट गई है।

हादसे के कई घंटे तक सड़क पर चला बवाल
मिली जानकारी के मुताबिक रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। लोगों ने हाईवे पर तोड़फोड़ तक शुरू कर दी। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। काफी देर बाद लोग शांत जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
युवक की मौत के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जैसे ही लोगों को युवक की मौत की खबर मिली वो उग्र हो गए और मौके पर ही हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर चालक को बचाने के आरोप लगाते हुए सड़क पर ट्रैफिक जाम कर दिया। लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और रूद्रपुर में ट्रैफिक व्यस्था को दुरूस्त करने की मांग की है।
big news
उत्तराखंड में ठंड का कहर, कोहरे के कारण इस जिले बंद करने पड़े स्कूल, आदेश जारी

Uttarakhand News : उत्तराखंड में इन दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक लोग ठंड के कहर से परेशान है। पहाड़ों पर पाले के कारण लोग परेशान हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आलम ये है कि कोहरे के कारण स्कूल तक बंद करने पड़ रहे हैं।
Table of Contents
ठंड और कोहरे के कारण बंद करने पड़े स्कूल
उधम सिंह नगर में कोहरे और ठंड के कारण जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों और 12वीं तक के सभी निजी, अर्ध सरकारी, सरकारी विद्यालयों में आज अवकाश रहेगा। शीतलहर और घने कोहरे की संभावना के चलते Udham Singh Nagar जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने ये फैसला लिया है। जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
आदेश का पालन ना करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आदेश का पालन न करने वाले संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि तराई में लगातार ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है।
लंबे समय से प्रदेश में बारिश ना होने के कारण सूखी ठंड ने लोगों को जीना दुश्वार कर दिया है। बीते कुछ दिनों से तराई में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसे देखते हुए Udham Singh Nagar में आज स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की गई है।

big news18 hours agoव्लॉगर ज्योति अधिकारी गिरफ्तार, पहाड़ की महिलाओं और देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी
Cricket18 hours agoISPL Season 3: गली से स्टेडियम तक का सफर! जानें टीमें, खिलाड़ी, शेड्यूल और नई टीमों की पूरी जानकारी…
Haridwar17 hours agoSIT पूछताछ के बाद उर्मिला सनावर का बड़ा बयान, सुरेश राठौर और दुष्यंत गौतम को बताया लंगोटिया यार
Cricket18 hours agoमुंबई बनाम बेंगलुरु : महिला प्रीमियर लीग 2026 का रोमांचक आगाज़ आज से शरू , जानें पिच रिपोर्ट, फैंटेसी टिप्स और मैच प्रेडिक्शन
health and life style16 hours agoदालचीनी खाने के फायदे: सेहत और सुंदरता के लिए एक चमत्कारी औषधि…
Rudraprayag14 hours agoरुद्रप्रयाग पुलिस ने दो गुमशुदा महिलाओं को किया बरामद, पिछले साल 21 महिलाऐं हुई थी लापता
big news12 hours agoअंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की होगी CBI जांच, सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला
Dehradun16 hours agoदेहरादून में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, घंटाघर के पास अवैध मजार को किया ध्वस्त






































