Crime
मोरी पुलिस ने चरस की तस्करी करते दो युवकों को किया गिरफ्तार, 712 ग्राम चरस बरामद….
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में एक और सफलता मिली है। मोरी पुलिस ने देर शाम मोरी-नेटवाड रोड पर चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया, जो स्कूटी पर अवैध चरस का परिवहन कर रहे थे।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान विरेन्द्र थापा और लविश के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उनकी स्कूटी (UK07DY-6797) से कुल 712 ग्राम अवैध चरस बरामद की। दोनों युवक अवैध रूप से चरस की तस्करी कर रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है कि विरेन्द्र थापा (26 वर्ष) निवासी मोबेवाला थाना क्लेमनटाउन देहरादून और लविश (26 वर्ष) पुत्र दयानन्द निवासी ओगलबट्टा, मोबेवाला थाना क्लेमनटाउन देहरादून हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मोरी में धारा 8/20/60 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।