Udham Singh Nagar
सास-दामाद का चोरी-छिपे इश्क: बेटी को लगा झटका, जेवर-नकदी लेकर भागे, रुद्रपुर में हाई अलर्ट…
रुद्रपुर: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक लड़की की शादी से चंद दिन पहले उसकी मां अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। अब इंटरनेट मीडिया पर सास-दामाद की रुद्रपुर में मौजूदगी की चर्चा ने ऊधम सिंह नगर पुलिस को भी सक्रिय कर दिया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुष्टि की है कि रुद्रपुर में दोनों के छिपे होने की सूचना पर तुरंत जांच के निर्देश दिए गए हैं। अलीगढ़ पुलिस से संपर्क में रहते हुए, दोनों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
मामला क्या है ?
16 अप्रैल को तय थी शादी, लेकिन उससे पहले ही दूल्हा अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया।
परिजनों के अनुसार, दामाद का ससुराल में लगातार आना-जाना था और वह सास के साथ अकेले समय बिताता था।
दामाद ने सास को मोबाइल गिफ्ट किया था, जिसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं।
घर से भागते समय सास रुपये और जेवरात भी ले गई।
अलीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर सास-दामाद की तलाश शुरू की थी।
अब इस प्रेम-प्रसंग का अगला मोड़ रुद्रपुर में सामने आ सकता है। पुलिस का कहना है कि दोनों यहां पाए गए तो अलीगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा।
#MotherinlawElopement #RunawayGroom #PreweddingScandal #LoveTriangleDrama #PoliceManhuntRudrapur