Champawat

देवीधुरा के पौराणिक बगवाल मेले का सांसद टम्टा ने किया शुभारंभ, 19 अगस्त को सीएम धामी करेंगे प्रतिभाग।

Published

on

चंपावत – 16 अगस्त से 26 अगस्त तक (11 दिन) चलने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध पौराणिक देवीधुरा बगवाल मेले (आषाढ़ी मेले) की शुरुआत हो गई है। शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री, अजय टम्टा ने हनुमान मंदिर के निकट मुख्य गेट पर फीता काटकर देवीधुरा बगवाल मेले का शुभारंभ किया। इसके उपरांत स्थानीय महिलाओं ,स्कूली बच्चों द्वारा पारम्परिक परिधानों में मंदिर प्रांगण तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। वही 19 अगस्त को मेले का प्रमुख आकर्षण बगवाल खेली जाएगी जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग करेंगे।


इस मौके पर मंत्री ने मां वाराही के दर्शन कर पूजार्चना की और देश,राज्य व जनपद की खुशहाली व शांति की कामना की और कहा की मां वाराही की असीम कृपा जनपदवासियों पर बनी रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में आए अतिथियों का संस्कृत महाविद्यालय देवीधूरा के छात्रों तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहन स्वास्तिक वचन कर स्वागत किया गया।
मंत्री टम्टा ने कहा की मां वाराही की असीम कृपा से ही मुझे इस पावन मेले का शुभारंभ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस मेले का अपने आप में एक ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व हैं और पूरे विश्व में ऐसी पाषाण क्रीड़ा हर वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर यहां की जाती है। जो पूरी दुनिया में आस्था और परम्परा का अद्भुत संगम है। इस मेले को हम आने वाले समय में और भी बेहतर बनाएंगे। मेले का पूर्व से ही बेहतर आयोजन सभी के सहयोग से होता है। इस बार भी मेले का सफल आयोजन हो रहा है। बगवाल मेले में उत्तराखंड की पारम्परिक कला, संस्कृति का अद्भुद संगम भी देखने को मिल रहा है।


मंत्री ने कहा कि चंपावत के केदारनाथ से रीठाखाल तक सड़क के निर्माण हेतु धनराशि की व्यवस्था शीघ्र कराई जाएगी। पनिया से रीठाखाल सड़क में शासन से शीघ्र कार्यवाही कर कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रीठाखाल में ग्रामीण बैंक की शाखा एवं एटीएम खोले जाने हेतु भी कार्यवाही की जाएगी। राजकीय महाविद्यालय देवीधुरा में स्नातकोत्तर की कक्षाएं चलाई जाने हेतु सरकार से वार्ता की जाएगी। राज्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में सड़क के निर्माण के संबंध में केंद्र तथा राज्य स्तर से जो भी कार्यवाही या कार्य करना होगा वह किया जाएगा। इस मेले का अपने आप में ऐतिहासिक महत्व है आने वाले समय में हम इसे और भी बेहतर करेंगे। विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग को डबल लेन बनाया जा रहा है जिसमें प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं। इसमें कुमाऊं के विभिन्न शहरों को जोड़ने एवं कम दूरी तय करनी पड़े इस उद्देश्य से विभिन्न टनल परियोजनाओं को तैयार किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने कहा कि इस मेले को भव्य एवं सुंदर बनाने के लिए हम मिलकर कार्य कर मेले को संपन्न करेंगे। यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं। उन्होंने कहा मेले को और अधिक भव्य एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। मेले को मिलकर भव्य एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा। आने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाओं को देने का प्रयास सबके के साथ मिलकर किया जा रहा है।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पाटी सुमनलता, जिलाध्यक्ष भाजपा निर्मल महरा, अध्यक्ष मां वाराही मंदिर कमेटी मोहन सिंह बिष्ट,सदस्य जिला पंचायत सीमा विश्वकर्मा, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी पाटी रिंकु बिष्ट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सतीश पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता हरगोविंद बोहरा, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष राजू बिष्ट, ग्राम प्रधान देवीधूरा अशोक बिष्ट,पूर्व अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया, पीठाचार्य कीर्ति बल्लभ जोशी सहित मंदिर कमेटी के सदस्य, चार खाम के मुख्या, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जनता, विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी व विद्यालयी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन दीपक बिष्ट द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version