Haridwar
हरिद्वार में सरकारी जमीन खरीद पर घिरी नगर निगम, जीरो टॉलरेंस नीति के तहत होगी कार्रवाई….
हरिद्वार: हरिद्वार नगर निगम की जमीन खरीद पर सीएम ने बिठाई जांच,शिकायतें पहुंचीं मुख्यमंत्री तक, अब मेयर समेत निगम की भूमिका होगी जांच के दायरे में।
नगर निगम हरिद्वार द्वारा जमीन क्रय मामले में उठे सवालों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए तत्काल गहन जांच के आदेश।
सचिव पेयजल रणवीर सिंह चौहान को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी,मुख्यमंत्री ने कहा तथ्यात्मक रिपोर्ट शीघ्र शासन को सौंपी जाए।
सीएम धामी का बड़ा ऐलान दोषी मिला तो नहीं बख्शा जाएगा कोई अधिकारी या कर्मचारी।
राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई की चेतावनी।
भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार का बड़ा एक्शन जनता के संसाधनों की लूट पर अब होगा करारा प्रहार।हर दस्तावेज, हर प्रक्रिया अब होगी जांच के दायरे में।
#LandPurchase #CorruptionProbe #HaridwarMunicipalCorporation #CM PushkarSinghDhami #ZeroTolerancePolicy