Crime

सत्र अदालत में हत्या के आरोपी ने जज पर फेंकी चप्पल, मचा हड़कंप !

Published

on

ठाणे/महाराष्ट्र: ठाणे जिले की एक सत्र अदालत में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक हत्या का आरोपी युवक ने सुनवाई के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पर चप्पल फेंक दी। गनीमत रही कि चप्पल जज को नहीं लगी और वह उनके मेज के सामने लगे लकड़ी के फ्रेम से टकराकर बेंच क्लर्क के पास गिर गई। पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर को कल्याण की अदालत में हत्या के आरोपी किरण संतोष भारम की सुनवाई हो रही थी। न्यायाधीश आरजी वाघमारे के सामने पेश हुए आरोपी ने कोर्ट से अनुरोध किया कि उसका मामला किसी अन्य न्यायालय को सौंपा जाए। इसके बाद न्यायाधीश ने आरोपी से अपने वकील के माध्यम से आवेदन करने की बात कही।

जब आरोपी के वकील का नाम पुकारा गया, तो वह कोर्ट में मौजूद नहीं थे। इस पर अदालत ने आरोपी से अन्य वकील का नाम देने के लिए कहा और मामले की अगली तारीख तय कर दी। इसके बाद आरोपी गुस्से में आ गया और उसने अपनी चप्पल निकालकर जज की ओर फेंक दी।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और धारा 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

#ThaneCourtIncident, #MurderAccusedThrowsSlipper, #CourtroomChaos, #JudgeAttackedwithSlipper, #IndianPenalCodeSections132and125

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version