Crime
मुश्ताक अली ने प्रेमिका पूजा मंडल की गला रेतकर हत्या की, सिर और धड़ अलग-अलग फेंके नहर में !
उधमसिंह नगर : उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने प्रेम संबंध से पीछा छुड़ाने के लिए अपनी प्रेमिका की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव के सिर और धड़ को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया। हरियाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर सड़ा-गला शव बरामद कर लिया गया है, जबकि सिर की तलाश अब भी जारी है।
मृतका की पहचान 32 वर्षीय पूजा मंडल निवासी बंगाली कॉलोनी, नानकमत्ता के रूप में हुई है। वह अपनी बहन पुरमिला विश्वास के साथ गुरुग्राम (हरियाणा) के एक स्पा सेंटर में कार्यरत थी। नवंबर 2024 में पूजा अचानक सितारगंज आ गई थी और इसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला। 19 दिसंबर को उसकी बहन ने गुरुग्राम के सेक्टर 5 थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
लंबी जांच और कॉल डिटेल एनालिसिस के आधार पर हरियाणा पुलिस ने सितारगंज निवासी टैक्सी चालक मुश्ताक अली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि उसने नवंबर 2024 में खटीमा के इस्लाम नगर स्थित अपनी बहन के घर ले जाकर पूजा को रखा। बाद में उसे काली पुलिया अंडरपास के पास सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू से गला रेत दिया।
हत्या के बाद उसने सिर को थैले में पत्थर डालकर नहर में डुबो दिया और धड़ को कपड़ों में लपेटकर नहर में फेंक दिया।
मुश्ताक ने बताया कि उसकी पूजा से 2022 में रुद्रपुर बस अड्डे पर मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए और वह गुरुग्राम में एक साथ रहने लगे। लेकिन नवंबर 2024 में मुश्ताक ने किसी और लड़की से निकाह कर लिया, जिससे नाराज होकर पूजा भी सितारगंज आ गई। यहां दोनों के बीच कहासुनी हुई और एक स्थानीय पंचायत में समझौता भी कराया गया। लेकिन इसी दौरान मुश्ताक ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
हरियाणा पुलिस की टीम ने काली पुलिया अंडरपास के पास सड़ा-गला सिर कटा धड़ बरामद किया है। जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से नहर में सिर की तलाश की जा रही है।
एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि युवती की गुरुग्राम में गुमशुदगी दर्ज थी। कॉल डिटेल के आधार पर सितारगंज निवासी युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक ने प्रेम संबंध और हत्या की बात कबूल की है। सिर अभी बरामद नहीं हुआ है, खोज जारी है।
#Khateemamurdercase #Loverkillsgirlfriend #Beheadedbodyfound #MustaqAlimurder #Uttarakhandcrimenews