Pithauragarh
दो लड़कियां को मुस्लिम युवक लेकर हुए फरार, ग्रामीणों में आक्रोश; गिरफ्तारी की मांग।
धारचूला – पिथौरागढ़ धारचूला से दो लड़कियां को मुस्लिम समाज के युवा द्वारा भगा ले जाने पर आज बलुवाकोट मे आक्रोशित Nius संगठन, पूर्व सैनिक, टैक्सी यूनियन, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा नारे बाजी कर प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान लोगों ने कहा कि धारचूला,बलुवाकोट,गलाती, जौलजीबी, जिले के सभी तहसीलों के ग्राम सभाओं में जो बाहारी व्यक्ति आये है उनके सत्यापन किए जाए। बहारी व्यक्तियों को जमीन खरीदने व घर बनाने में रोक लगाई जाए। तत्काल ईनर लाइन लागूं की प्रशासन से मांग की है। वही दो लड़कियां को बहला फुसलाकर भगाने वाले युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।