big news
मसूरी में सिविल अस्पताल के पास घर के कमरे में लगी आग, एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत
Mussoorie News : Mussoorie में देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सिविल अस्पताल के पास स्थित एक घर के कमरे में आग लगने से एक शख्स की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है।
Table of Contents
मसूरी में सिविल अस्पताल के पास घर के कमरे में लगी आग
सिविल अस्पताल मसूरी के पास स्थित के एक घर में आग लगने से दिल्ली के एक शख्स की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम Mussoorie के सिविल अस्पताल के पास स्थित संजीव गोयल के मकान के एक कमरे में आग लग गई। कमरे से धुंआ उठता देख जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कमरे में रह रहे युवक की जलकर मौत हो गई थी।
एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत
कमरे से धुंआ उठता देश लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कमरे में रह रहे शख्स की मौतो हो चुकी थी और उसके शरीर का बड़ा हिस्सा जल चुका था।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जिस कमरे में आग लगी उसमें गौरव टुटेजा (47) निवासी एफ-62, ब्लॉक-एफ, कालकाजी दक्षिण दिल्ली किराए पर रह रहे थे। जिसकी जिंदा जलने से मौत हो गई है।

मृतक ने कुछ दिन पहले ही खरीदा था रूम हीटर
पड़ोसियों का कहना है कि गौरव ने कुछ दिन पहले ही रूम हीटर खरीदा था। उन्होंने गौरव को रूम हीटर लेकर आते हुए देखा था। शुक्रवार शाम जब उन्होंने कमरे से धुंआ निकलता देखा तो इसकी सूचना मकान मालिक को दी। जब कमरा खोलकर देखा तो कमरे हीटर जल रहा था और आग लग गई थी।
कमरे का सारा सामान जल चुका था और गौरव हीटर के पास जली अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को खबर दे दी गई है। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।