big news

मसूरी में सिविल अस्पताल के पास घर के कमरे में लगी आग, एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत

Published

on

Mussoorie News : Mussoorie में देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सिविल अस्पताल के पास स्थित एक घर के कमरे में आग लगने से एक शख्स की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है।

मसूरी में सिविल अस्पताल के पास घर के कमरे में लगी आग

सिविल अस्पताल मसूरी के पास स्थित के एक घर में आग लगने से दिल्ली के एक शख्स की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम Mussoorie के सिविल अस्पताल के पास स्थित संजीव गोयल के मकान के एक कमरे में आग लग गई। कमरे से धुंआ उठता देख जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कमरे में रह रहे युवक की जलकर मौत हो गई थी।

एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत

कमरे से धुंआ उठता देश लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कमरे में रह रहे शख्स की मौतो हो चुकी थी और उसके शरीर का बड़ा हिस्सा जल चुका था।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जिस कमरे में आग लगी उसमें गौरव टुटेजा (47) निवासी एफ-62, ब्लॉक-एफ, कालकाजी दक्षिण दिल्ली किराए पर रह रहे थे। जिसकी जिंदा जलने से मौत हो गई है।

Mussoorie News

मृतक ने कुछ दिन पहले ही खरीदा था रूम हीटर

पड़ोसियों का कहना है कि गौरव ने कुछ दिन पहले ही रूम हीटर खरीदा था। उन्होंने गौरव को रूम हीटर लेकर आते हुए देखा था। शुक्रवार शाम जब उन्होंने कमरे से धुंआ निकलता देखा तो इसकी सूचना मकान मालिक को दी। जब कमरा खोलकर देखा तो कमरे हीटर जल रहा था और आग लग गई थी।

कमरे का सारा सामान जल चुका था और गौरव हीटर के पास जली अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को खबर दे दी गई है। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version