Breakingnews

नए साल के जश्न में कानून की अनदेखी, मसूरी माल रोड का बैरियर तोड़कर फरार हुए युवक

Published

on

Mussoorie News : नए साल का जश्न मनाने मसूरी पहुंचे कुछ युवकों ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए माल रोड पर लगे बैरियर को कार से तोड़ दिया। ये पूरी घटना न सिर्फ सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई, बल्कि आरोपित युवकों ने खुद इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर भी वायरल कर दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए मसूरी नगर पालिका और पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

मसूरी माल रोड का बैरियर तोड़कर फरार हुए युवक

नए साल का जश्न मनाने के लिए देर रात को कुछ युवक एक कार में सवार होकर माल रोड पहुंचे। नियमों के अनुसार वाहनों को बैरियर पर रोका जा रहा था। लेकिन इन युवकों ने बैरियर पर तैनात कर्मियों की अनदेखी करते हुए कार नहीं रोकी और तेज रफ्तार में बैरियर तोड़ते हुए आगे निकल गए।

खुद वीडियो भी किया वायरल

हैरानी की बात ये है कि युवकों ने बैरियर तोड़ने की घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ तौर पर पिक्चर पैलेस के पास लगे माल रोड बैरियर को क्षतिग्रस्त होते देखा जा सकता है।

नए साल के जश्न में Mussoorie में कानून की अनदेखी

मसूरी नगर पालिका के सहायक अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने बताया कि बैरियर तोड़ने की घटना गंभीर है। सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी गई है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

मसूरी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाल मनोज असवाल ने बताया कि संबंधित वाहन का नंबर ‘अप्लाइड फॉर’ था, फिर भी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वाहन और युवकों की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पेज की आईडी की भी जांच की जा रही है, जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

किसी भी तरह की अराजकता नहीं की जाएगी बर्दाश्त

कोतवाल मनोज असवाल ने स्पष्ट कहा कि पर्यटन नगरी मसूरी में इस तरह की अराजकता और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि नए साल का जश्न जिम्मेदारी और नियमों के दायरे में मनाएं। Mussoorie जैसे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थल पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version