Nainital

नैनीताल में नए साल का जश्न, आतिशबाजी और म्यूजिक से सरोवर नगरी हुई रोशन !

Published

on

नैनीताल: नैनीताल में नए साल का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया गया। जैसे ही रात के 12 बजते हैं, सरोवर नगरी “हैप्पी न्यू ईयर” के उद्घोष से गूंज उठी। इस दौरान आतिशबाजी और म्यूजिक के बीच सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी और नए साल का स्वागत किया।

शहर के प्रमुख होटलों जैसे नम:, शेरवानी लॉज, विक्रम विंटेज और नैनी रिट्रीट में डीजे और लाइव म्यूजिक का आयोजन हुआ। यहां पर्यटक रात भर म्यूजिक की धुनों पर झूमते रहे। होटलों में कठ पुतली नृत्य, कुमाऊंनी नृत्य, बलून डांस और कपल डांस के साथ बॉलीवुड गानों पर सैलानियों ने खूब मस्ती की। इसके अतिरिक्त, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा मॉलरोड पर संगीत का आयोजन किया गया, जहां पर्यटक सुर लहरियों के बीच आनंदित हुए। ठंड से बचने के लिए एसोसिएशन की ओर से गैस हीटर की भी व्यवस्था की गई थी।

नैनीताल के साथ-साथ पंगोट, किलबरी, ज्योलीकोट, गेठिया और मंगीली जैसे पास के क्षेत्रों में भी सैलानी पहुंचे, जहां होमस्टे के कमरे फुल रहे। हालांकि, नैनीताल में प्रवेश में थोड़ी दिक्कतें हुईं, जिसके कारण सैलानियों ने अन्य स्थलों की ओर भी रुख किया।

नए साल का जश्न मनाने पहुंचे सैलानियों की भीड़ के कारण मंगलवार की सुबह नैनीताल में कम भीड़ थी, लेकिन शाम होते ही सैलानियों की आमद में बढ़ोतरी हुई। शहर के मालरोड और होटलों में देर रात तक नए साल का उत्सव चलता रहा।

नए साल के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सोमवार शाम छह बजे से माल रोड में वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया। इसके कारण, सैलानियों ने मॉल रोड पर सजी बिजली की मालाओं और बजते म्यूजिक के बीच मस्ती का भरपूर आनंद लिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#NewYearCelebration, #NainitalTourism, #LiveMusicandDJ, #MallRoadFestivities, #FireworksandDance

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version