Nainital

उत्तराखंड में टॉपर स्टूडेंट ने उठाया आत्मघाती कदम, परिवार का था एकलौता बेटा

Published

on

Nainital News: मेधावी छात्र के आत्मघाती कदम से परिजनों में मचा कोहराम

Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहाँ पर एक मेधावी छात्र ने आत्मघाती कदम उठा कर अपना जीवन ख़त्म कर दिया है। मृतक ने 12 वीं कक्षा में उत्तराखडं में टॉप 25 स्थान प्राप्त किया था। जिसके बाद बीएचयू से स्नातक की पढ़ाई भी पूरी कर चुका था। ऐसे में युवक के इस आत्मघाती कदम से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

युवक ने उठाया आत्मघाती कदम

मृतक मूल रूप से नैनीताल जिले के भीमताल के छोटा कैलास क्षेत्र का निवासी था। मृतक का नाम सचिन पलाड़िया (22 वर्ष) पुत्र, हरीश चंद्र पलाड़िया है। जो वर्तमान में नैनीताल के छड़ायल में रह रहा था। जानकारी के मुताबिक मृतक सचिन पढ़ाई में पहले से बहुत तेज़ था। उसने साल 2021 में इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट में 23 वां स्थान प्राप्त किया था। घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

CDS EXAM में फेल होने का सता रहा था मलाल

परिजनों के मुताबिक सचिन ने हाल ही में बीएचयू से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। जिसके बाद से वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। हाल ही में उसने सीडीएस की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। मगर इंटरव्यू राउंड में बाहर होने से वो चयनित होने से चूक गया। जिसका उसे काफी समय से मलाल था।

घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम

सचिन परिवार का एकलौता बेटा था। बेटे के इस आत्मघाती कदम के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सचिन बेहद शांत स्वभाव का मेहनती किश्म का लड़का था। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन फिर भी घटना के सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।

READ MORE…

रामनगर में दर्दनाक हादसा, डंपर में पेट्रोमैक्स से हाथ सेक रहे सोए चाचा-भतीजे की मौत
रामनगर : कोसी नदी में मशीनों से खनन का आरोप, बेरोज़गार मजदूरों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, SO और उपनिरीक्षक सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version