Nainital
नैनीताल में घास काट रही महिला को गुलदार ने मार डाला, दो किलोमीटर तक घसीटकर ले गया जंगल
Nainital News : उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवर लोगों को अपना निवाला बना रहे हैं। नैनीताल में गुलदार ने घास काटने गई महिला को निवाला बना लिया। गुलदार महिला को दो किलोमीटर तक जंगल में घसीटकर ले गया।
Table of Contents
नैनीताल में घास काट रही महिला को गुलदार ने मार डाला
Nainital जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के चमोली गांव के कीटोड़ा तोक में एक महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया। मिली जानकारी के मुताबिक कीटोड़ा तोक गांव की रेखा देवी पत्नी पान सिंह अपनी साथी गांव की महिलाओंके साथ घास काटने के लिए गई। घास काटने के दौरान वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।
दो किलोमीटर तक घसीटकर ले गया जंगल
रेखा पर गुलदार पर हमला करने पर साथी महिलाओं के शोर मचाने और रेखा देवी की चीखों के बावजूद गुलदार ने उसे नहीं छोड़ा। गुलदार महिला को करीब दो किलोमीटर तक जंगल के भीतर घसीटकर ले गया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हमले के बाद इलाके के लोगों में भारी आक्रोश
ओखलकांडा ब्लॉक में इस हमले के बाद इलाके के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वन विभाग और सरकार ने पर्वतीय इलाकों में लगातार बढ़ रहे वन्यजीव हमलों पर समय रहते सख्त और प्रभावी कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले समय में कोई बड़ी और गंभीर घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।