Nainital

नहीं थम रहा गुलदार का आतंक, यहां 15 से 17 जनवरी सभी स्कूल को बंद करने के आदेश

Published

on

Nainital News : नैनीताल में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ रहे मानव वन्यजीव संघर्ष के कारण लोग दहशत में हैं। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों और लेकर कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।

नैनीताल में यहां15 से 17 जनवरी स्कूल रहेंगे बंद

Nainital जिले के पहाड़ी इलाकों में लगातार जंगली जानवरों के हमलों के मामले बढ़ रहे हैं। जिस कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। लगातार बढ़ रहे मानव वन्यजीव संघर्ष को देखते हुए जिले के धारी, ओखलाकांड और रामगढ़ विकास खंड स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है।

15 जनवरी से 17 जनवरी तक Nainital के इन तीन ब्लॉकों धारी, ओखलाकांड और रामगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर कक्षा 12 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला

बता दें कि ये फैसला गुलदार और बाघ के बढ़ते आतकं के चलते बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ समय से पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों बढ़ने के कारण डर का माहौल है। स्कूल आने-जाने के दौरान बच्चों को जंगल और सुनसान वाले इलाकों से भी गुजरना पड़ता है। इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए ये फैसला लिया गया है।

जारी आदेश का कड़ाई से पालन के निर्देश

आदेश में कहा गया है कि मुख्य शिक्षाधिकारी, जनपद नैनीताल और जिला कार्यक्रम अधिकारी, नैनीताल ये सुनिश्चित करेंगे कि इस आदेश की सूचना सम्बन्धित समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों के अभिभावकों तक समय से पहुंचा दी जाए। जारी आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा।

Nainital News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version