नैनीताल : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सफलता प्राप्त हुई है। उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता के नेतृत्व में उनकी टीम ने सुभाषनगर बैरियर में चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त हिमाशु शुक्ला, पुत्र स्व0 रामचन्द्र शुक्ला, निवासी पश्चिमी राजीवनगर, 02 किलोमीटर थाना लालकुआं, जनपद नैनीताल (उम्र 26 वर्ष) को अपाचे बाइक पर 280 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। हिमाशु शुक्ला द्वारा यह चरस वीआईपी गेट लालकुआं निवासी धीरेन्द्र सिंह उर्फ बन्टी और सन्नी कुमार उर्फ सनिया से खरीदी जाने की जानकारी दी गई।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियोग में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट की बढ़ोतरी की और हिमाशु शुक्ला के खिलाफ जुर्म साबित होने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR No. 44/25 धारा 8/20/29/60 के तहत मामला दर्ज किया गया है।