Dehradun
उत्तराखंड के फुटबाल मैदान में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय होंगे टूर्नामेंट, खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच !
देहरादून: उत्तराखंड के खिलाड़ी 38वें राष्ट्रीय खेलों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इतिहास रच रहे हैं, और इसके पीछे प्रदेश की तैयार की गई अवस्थापना का बड़ा हाथ है। प्रदेश में बनी इस नई खेल संरचना से खेलों के लिए नई संभावनाएं खुल रही हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है गौलापार, हल्द्वानी में बना अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार फुटबाल मैदान, जिसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट्स के आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा है।
इस संबंध में दून पहुंचे ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि उत्तराखंड में जो फुटबाल मैदान तैयार किया गया है, वह अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से है। इसे लेकर हम जल्द ही बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे, ताकि प्रदेश के साथ देशभर के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके।”
कल्याण चौबे ने यह भी कहा कि फुटबाल विश्व का सबसे लोकप्रिय और अधिक खेला जाने वाला खेल है, और उत्तराखंड फुटबाल के क्षेत्र में तेजी से उभरता राज्य बन रहा है। एआईएफएफ के सहयोग से यहां फुटबाल का भविष्य और भी उज्जवल होगा, और प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़े अवसर मिलेंगे।
उत्तराखंड फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में फुटबाल का भविष्य संवरेगा, और यहां से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे।
एआईएफएफ अध्यक्ष ने आगे कहा कि भारत को क्रिकेट का देश माना जाता है, लेकिन असल में भारत फुटबाल खेलने वाला देश है। गली-चौराहों से लेकर विश्वविद्यालयों के मैदानों तक फुटबाल खेला जाता है। उत्तराखंड ने इसका पूरा लाभ उठाया और राष्ट्रीय खेलों में न सिर्फ नया कीर्तिमान रचा, बल्कि प्रदेश को उन राज्यों में शामिल किया, जहां सबसे अधिक फुटबाल खेली जाती है।
उन्होंने यह भी बताया कि फुटबाल के खिताबी मुकाबले में आई दर्शकों की भीड़ से यह साफ संकेत मिलता है कि प्रदेश का हर बच्चा खेल के मैदान में अपने हीरो को देख फुटबाल हीरो बनने का सपना देखता है। अब जरूरी है कि इस स्टेडियम को संभालकर रखा जाए ताकि प्रदेश के हर बच्चे के लिए यह मैदान खुले, और बालकों के साथ-साथ बालिकाओं के लिए भी टूर्नामेंट आयोजित किए जाएं।
#Uttarakhand #FootballInfrastructure #AIFF #InternationalTournament #SportsDevelopment