Chhattisgarh

नक्सलियों ने जवानों से भरी पिकअप को बम से उड़ाया , 7 जवान शहीद….

Published

on

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नक्सल प्रभावित कुटरू से बेदरे मार्ग पर करकेली के पास नक्सलियों ने जवानों से भरी पिकअप वाहन को बारूदी सुरंग से उड़ाकर ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में अब तक 7 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की गई है। एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि शहीदों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है, साथ ही कुछ जवान घायल भी हुए हैं।

घात लगाकर किया हमला

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नक्सलियों ने पहले से ही इस मार्ग पर बारूदी सुरंग बिछा रखी थी। जैसे ही जवानों की पिकअप वाहन इस सुरंग के पास पहुंची, नक्सलियों ने उसे ब्लास्ट कर उड़ा दिया। पिकअप वाहन में 15 से ज्यादा जवान सवार थे, जो नक्सल विरोधी अभियान से वापस अपने कैंप लौट रहे थे। नक्सलियों ने यह हमला जवानों को निशाना बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से किया था।

घटनास्थल पर भेजी गईं राहत टीमें

फिलहाल, घटनास्थल पर एम्बुलेंस और अतिरिक्त जवानों की टीम रवाना की जा चुकी है। घायल जवानों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और जांच शुरू कर दी गई है।

नक्सलवाद के खिलाफ बढ़ेगा अभियान

इस हमले के बाद, राज्य सरकार और सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हमले की निंदा करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई।

 

 

 

#Chhattisgarh #BijapurAttack #NaxalAttack #Naxalites #SecurityForces #Martyrs #ChhattisgarhPolice #BlastAttack #NaxalOperation #JawanShaheed #TerrorAttack #NaxalWar #BijapurIncident #ChhattisgarhNews #PoliceOperation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version