Dehradun
लापरवाही: धामी सरकार की किरकिरी कराता देहरादून जिला प्रशासन, सोशल मीडिया पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया…
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा उदाहरण देखने को मिला है। मौसम विभाग द्वारा 3 अगस्त की शाम को ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बावजूद जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा अगले दिन सुबह 7 बजे जारी की। तब तक कई बच्चे भारी बारिश में स्कूल के लिए निकल चुके थे, कुछ स्कूल पहुंच भी चुके थे।
मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट की सूचना पहले ही आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दी थी। विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए देहरादून सहित नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी और उधम सिंह नगर के लिए चेतावनी जारी की। लेकिन देहरादून जिला प्रशासन की नींद तब खुली जब बच्चे बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंच गए।
छुट्टी का आदेश 3 अगस्त की शाम को तैयार था, लेकिन जारी 4 अगस्त की सुबह किया गया। सवाल ये उठता है कि यदि अलर्ट समय पर मिल गया था, तो तत्काल कार्रवाई क्यों नहीं की गई? आखिर स्कूलों में छुट्टी की घोषणा समय रहते क्यों नहीं की गई?
इस लापरवाही के चलते न केवल बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी, बल्कि अभिभावकों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोग इसे घोर लापरवाही बता रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।