Dehradun

राज्यपाल गुरमीत सिंह से मिले नेपाल के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह, सीमावर्ती सहयोग और सांस्कृतिक संबंधों पर हुई चर्चा…

Published

on

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से शनिवार को राजभवन में नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह के नेतृत्व में आए 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कड़ी साबित हुई।

राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल का उत्तराखंड आगमन पर स्वागत करते हुए भारत-नेपाल के पारंपरिक मैत्रीपूर्ण संबंधों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आपसी समन्वय, सहयोग और विकासात्मक साझेदारी को और मजबूत करना दोनों पक्षों के हित में होगा।

उन्होंने आपदा प्रबंधन, धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन को प्रोत्साहन, और सीमावर्ती जिलों में साझा विकास कार्यों को लेकर गहन सहयोग की जरूरत पर बल दिया। राज्यपाल ने इस बात पर भी जोर दिया कि उत्तराखंड और नेपाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी, व्यापारिक सहभागिता और साझा परियोजनाएं दोनों क्षेत्रों की समृद्धि के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी।

प्रतिनिधिमंडल और राज्यपाल के बीच चर्चा के दौरान यह भी सहमति बनी कि भविष्य में पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवा आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

#IndiaNepalRelations #CrossBorderCooperation #GovernorGurmitSingh #NepalCMKamalBahadurShah #RegionalDevelopment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version