Crime

देहरादून में जमीन धोखाधड़ी का नया मामला: अध्यापिका से 1 करोड़ 20 लाख की ठगी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज…

Published

on

देहरादून: राजधानी देहरादून में जमीन घोटालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी रजिस्ट्री घोटाले की जांच चल ही रही थी कि एक और जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आ गया है। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत सुद्धोवाला में एक अध्यापिका के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए हैं और मामले की जांच जारी है।

अनुराधा बिल्जवाण, जो कि शिमला बाईपास रोड की निवासी हैं और वर्तमान में उत्तरकाशी जिले के एक दूरदराज स्कूल में अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं, ने लैंड फ्रॉड समन्वय समिति को शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत के अनुसार, संतोष गैरोला निवासी पुरोला, उत्तरकाशी ने देहरादून में जमीन खरीदने के लिए रामनरेश नौटियाल निवासी यमुना कॉलोनी से संपर्क किया।

रामनरेश ने सुद्धोवाला में 540-540 गज के दो प्लॉट दिखाए और दोनों प्लॉट का सौदा 1 करोड़ 20 लाख रुपये में तय किया। 20 अप्रैल 2021 को रजिस्ट्री कराने के लिए विकासनगर स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में दस्तावेज जमा किए गए। रामनरेश ने पीड़ितों से कहा कि एक महीने में रजिस्ट्री हो जाएगी, जिसके बाद चारदीवारी की जा सकती है। इसके बाद पीड़ितों ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये रामनरेश को दे दिए।

काफी समय बीत जाने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं आई, तो पीड़ितों ने रामनरेश से संपर्क किया, लेकिन उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। जब पीड़ितों को शक हुआ, तो उन्होंने रजिस्ट्री करने वाले वकील से मुलाकात की, जिन्होंने बताया कि रामनरेश एक फर्जी व्यक्ति है और उसने स्टाम्प फीस तक नहीं भरी थी। तहसील में पूछताछ करने पर यह खुलासा हुआ कि जमीन रामनरेश की नहीं थी। इसके बाद जब पीड़ितों ने रामनरेश से संपर्क किया, तो उसने उन्हें धमकी दी।

प्रेमनगर थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि अनुराधा बिल्जवाण और संतोष गैरोला द्वारा जमीन धोखाधड़ी की शिकायत मिलने के बाद आरोपी रामनरेश के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में दो मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#LandFraud #TeacherScam #Dehradun #FraudulentTransaction #PoliceInvestigation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version