लोहाघाट : सोमवार की सुबह, लोहाघाट ब्लॉक के गुड़मांगल क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला दुर्गा देवी अपने बारह वर्षीय भतीजे रितिक पांडे को स्वास्थ्य खराब होने के चलते लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में उपचार कराने लाई थीं। इसी दौरान, एक युवक दुर्गा देवी के पास आया और अपने को अस्पताल का कर्मी बताते हुए सस्ती दवा दिलाने और उपचार कराने की बात कही।
दुर्गा देवी, ठग के झांसे में आकर उसकी बातों में आ गईं और उसने ठग को दो बार में 1150 रुपए दिए। जब ठग पैसे लेकर लापता हो गया, तब दुर्गा देवी को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर सोनाली मंडल से शिकायत की।
चिकित्सा अधीक्षक ने तुरंत लोहाघाट पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में ठग अस्पताल के वार्डों और परिसर में घूमते हुए कई लोगों से बात करता हुआ कैद हुआ।
बुजुर्ग महिला और उनके भतीजे ने ठग की पहचान की है, जिसके बाद पुलिस अज्ञात ठग की तलाश में जुट गई है। लोगों ने पुलिस से इस ठग को जल्द पकड़ने की अपील की है। क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि इस व्यक्ति का पकड़ा जाना आवश्यक है, अन्यथा यह गांव के अन्य सीधे-साधे लोगों को ठगी का शिकार बना सकता है।