Breakingnews
नितिन भदौरिया को बनाया गया उधम सिंह नगर का DM, गौरव कुमार को देहरादून नगर आयुक्त पद से किया मुक्त !
देहरादून: उत्तराखंड शासन ने एक और प्रशासनिक तबादला जारी किया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नितिन भदौरिया को उधम सिंह नगर का नया जिलाधिकारी (DM) नियुक्त किया गया है। इससे पहले नितिन भदौरिया शहरी विकास विभाग के निदेशक पद पर कार्यरत थे।
वहीं, नगर आयुक्त देहरादून के पद पर कार्यरत गौरव कुमार को इस पद से मुक्त कर दिया गया है। यह प्रशासनिक बदलाव राज्य में विभिन्न विभागों और कार्यों की सक्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
गौरव कुमार को नगर आयुक्त के पद से मुक्त किए जाने के बाद अब राज्य में नई नियुक्तियों और बदलावों के तहत विभिन्न विभागों में कार्यों की नीतियों और प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने की योजना बनाई जा रही है।
#NitinBhadoria, #UdhamsinghNagarDM, #Transfer, #GauravKumar, #MunicipalCommissioner