Rishikesh

चंद्रभागा नदी में बहे दंपति का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं, तलाश जारी

Published

on

ऋषिकेश। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हो रही मूसलधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे खतरा बढ़ गया है। गुरुवार शाम ऋषिकेश में एक जोड़ा गंगा की सहायक नदी चंद्रभागा में बह गया। जानकारी के मुताबिक, त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी के प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि चंद्रेश्वर नगर के निवासी पिंटू (26) और उनकी पत्नी लक्ष्मी (25) मायाकुंड से नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तेज बहाव में बह गए।

घटना के तुरंत बाद जल पुलिस और एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन खराब मौसम और अंधेरे के कारण शाम को इसे रोकना पड़ा। शनिवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है।

गंगा में बहने वाले युवक की जान बचाई

दूसरी ओर, हरिद्वार के लक्सर के बालावाली पुल के पास गंगा में नहा रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज धारा में बह गया। एसडीआरएफ की टीम ने राफ्टिंग बोट के जरिए 5 किलोमीटर तक तलाशी ली और अंततः युवक को नदी किनारे बेहोश अवस्था में पाया। युवक की पहचान आशु (निवासी महाराजपुर रायसी) के रूप में हुई।

एसडीआरएफ टीम ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और युवक की जान बचाई। एसडीआरएफ के एसआई आशीष त्यागी ने कहा कि गंगा का बहाव इस समय काफी तेज है और वे सभी से अपील करते हैं कि बिना सुरक्षा उपायों के गंगा में स्नान या तैरने का प्रयास न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version