देहरादून : जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक कुख्यात लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जिसने मैरिज ऐप के माध्यम से एक नामी ज्वेलर से शादी की और उसके घर से 36.50 लाख रुपये के गहने और नकदी लूट लिए। आरोपी महिला को उत्तराखंड में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
साजिश की शुरुआत:
DCP (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी नामी ज्वेलर ने जीवन साथी डॉट कॉम पर दूसरी शादी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, क्योंकि उनकी पहली पत्नी का निधन हो चुका था और वह अपने छोटे बच्चों के लिए एक जीवन साथी ढूंढ रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात नीलम (बदला हुआ नाम) से हुई। फरवरी 2023 में मानसरोवर में दोनों की शादी हो गई।
शादी के बाद नीलम ने ज्वेलर के घरवालों का विश्वास जीत लिया और उनके साथ पूरी तरह घुलमिल गई। लेकिन जुलाई 2023 में नीलम ने अलमारी में रखे करीब 30 लाख रुपये के गहने और 6.50 लाख रुपये नकद चुपचाप लेकर फरार हो गई। 29 जुलाई 2023 को ज्वेलर ने मुरलीपुरा थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।
ब्लैकमेलिंग और पुराने अपराधों का खुलासा:
गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपी महिला नीलम ने पहले भी इसी तरह के अपराध किए हैं। उसने एक बिजनेसमैन और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी कर उनसे पैसे वसूले थे। अब तक नीलम ने 1.21 करोड़ रुपये की लूट की है, और इसके साथ ही उसने दो पीड़ितों को जेल भी पहुंचवाया है।
जयपुर पुलिस की टीम अब आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है, ताकि उसकी अन्य ठगी के मामलों का भी पता चल सके।
#JaipurPolice #LooteriDulhan #MatrimonialFraud #JewelerFraud #MarriageAppFraud #CrimeInJaipur #PoliceArrest #FraudInvestigation #Blackmailing #MoneyLaundering #MatrimonialScam