Dehradun

अब पहाड़ जाना और भी आसान: बेंगलुरु से ऋषिकेश सीधी ट्रेन को मिली

Published

on

ऋषिकेश: रेलवे ने एक ऐसा ऐतिहासिक कदम उठाया है जिससे अब उत्तराखंड और दक्षिण भारत के बीच की दूरियां और दिल दोनों करीब आ जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने बेंगलुरु के यशवंतपुर स्टेशन से ऋषिकेश के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

इसका मतलब है अब वो लोग जो तीर्थ करने, घूमने या अपने परिवार से मिलने उत्तराखंड आना चाहते हैं…उन्हें कई गाड़ियाँ बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

इस ट्रेन का नाम है 06597 यशवंतपुर-ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल। यह 19 जून, 26 जून और 3 जुलाई को सुबह 7 बजे यशवंतपुर से चलेगी और शनिवार को सुबह 10:20 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में, 06598 ऋषिकेश-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल 21 जून, 28 जून और 5 जुलाई को शाम 5:55 बजे ऋषिकेश से रवाना होगी और सोमवार को रात 7:45 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

इस ट्रेन का रूट बहुत ही शानदार है। यह हैदराबाद, नागपुर, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और हरिद्वार जैसे बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यानी देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग अब सीधे ऋषिकेश आ सकेंगे।

पहली बार बेंगलुरु और ऋषिकेश के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो रही है।

इससे तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों और उत्तराखंड में रहने वालों को जबरदस्त सुविधा मिलेगी।

ये ट्रेन दक्षिण और उत्तर भारत के बीच सांस्कृतिक और पारिवारिक रिश्तों को भी और मजबूत करेगी।

फिलहाल ये ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी…लेकिन अगर लोगों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली…तो इसे नियमित सेवा में बदला जा सकता है।

#BengaluruRishikeshTrain #DirectTraintoUttarakhand #IndianRailwaysNewRoute #YeshvantpurExpressSpecial

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version