Haridwar
भारत इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों बोले जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं होगी उपलब्ध।
हरिद्वार – इ0एम0ए0(भारत इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन) से जुड़े डॉक्टरों और पदाधिकारियों ने बहादराबाद के ग्राम अलीपुर मे स्थित एक अस्पताल में प्रेस वार्ता की।

प्रेस वार्ता में इ0एम0ए0 इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के0पी0 एस चौहान ने बताया कि इस पद्दति से भारत में सिस्टम को स्थापित एवं प्रचारित होने में मदद मिलेगी तथा जनता को अच्छी, उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगीं। रोगियों को हानिरहित प्राकृतिक औषधिओ से अपना इलाज कराना चाहिए तथा हानिरहित रोग निदान का तरीका आइरिस एनालिसिस कराना चाहिए। स्वस्थ व्यक्तियों को भी आइरिस एनालिसिस करा कर अपना स्वास्थ्य भविष्य मालूम करना चाहिए।