Pauri

24 जनवरी को पौड़ी में पांडवाज बैंड की धुनों से गूंजेगा शहर , मौली’ और ‘तेजस्विनी’ करेंगे शहरभर का भ्रमण….

Published

on

पौड़ी : उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर पौड़ी के रांसी मैदान में 24 जनवरी को एक खास आयोजन किया जाएगा। इस दिन राज्य के प्रसिद्ध लोकल पांडवाज बैंड का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जो राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी के स्वागत के लिए आयोजित किया जा रहा है।

राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर और मशाल 22 जनवरी को कोटद्वार से फ्लैग ऑफ होंगे और 23 जनवरी को पौड़ी पहुंचेंगे। इस दौरान शुभंकर मौली और मशाल का शहरभर में भ्रमण होगा, जिसके बाद पांडवाज बैंड का कार्यक्रम रांसी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि 22 जनवरी को कोटद्वार से मशाल को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जो दुगड्डा और लैंसडाउन होते हुए जयहरीखाल पहुंचेगी। वहां रात्रि विश्राम के बाद, 23 जनवरी को मशाल गुमखाल, सतपुली, पाठीसैंण और अगरोड़ा होते हुए पौड़ी पहुंचेगी। पौड़ी में रात्रि विश्राम के बाद, 24 जनवरी को शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी पौड़ी शहर का भ्रमण करेंगे। इसके बाद, रांसी स्टेडियम में पांडवाज बैंड का रंगारंग कार्यक्रम होगा, जो स्थानीय निवासियों और खेल प्रेमियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनेगा।

कार्यक्रम के बाद शुभंकर और मशाल श्रीनगर के लिए रवाना होंगे और 25 जनवरी को देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। पौड़ी में पांडवाज बैंड के इस आयोजन को लेकर सभी लोग उत्साहित हैं और इसका पूरे जिले में उत्सव जैसा माहौल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version