रामनगर : रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुरप्यार सिंह, जो कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के ग्राम कुआखेड़ा का निवासी है, को 400 लीटर कच्ची अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरणों के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने मौके से लगभग 6900 लीटर लहन को नष्ट किया। साथ ही, पुलिस ने आरोपी के पास से शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण भी बरामद किए, जिनमें चार लोहे के ड्रम, चार एल्युमिनियम पाइप, चार रबड़ के पाइप, चार मिट्टी की हांडी, छह प्लास्टिक के डब्बे और पांच ट्यूब शामिल थे।