Kedarnath

हर दिन 140 श्रद्धालु ही जा पायेंगे रुद्रनाथ यात्रा , ऐसे होगा समय निर्धारित |

Published

on

उत्तराखंड :  रुद्रनाथ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने अधिकारियों और हकहकूकधारियों के साथ बैठक की। इस दौरान  उन्होंने बताया की  रुद्रनाथ यात्रा पर हर दिन दो बजे तक अधिकतम 140 श्रद्धालु ही जा सकेंगे। यात्रा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से परमिट दिए जाएंगे।

वहीं जिलाधिकारी द्वारा  बैठक में वन विभाग को पैदल मार्ग के सुधारीकरण और मार्ग पर साइनबोर्ड व रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए और  रुद्रनाथ मंदिर में रोटेशन पर एक पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड कर्मी की तैनाती के निर्देश  भी दिए . साथ ही स्वास्थ्य विभाग को वॉलिंटियर तैनात करते हुए उसे फर्स्ट एड व ऑक्सीजन सिलिंडर यूज करने का प्रशिक्षण भी दिया जाए।

सुचना के अनुसार  यात्रा मार्ग पर बीएसएनएल की कनेक्टिविटी की व्यवस्था के भी निर्देश जारी किये  गए । डीएम ने संबंधित विभागों और यात्रा से जुड़ी समितियों को समन्वय बनाकर काम करने को कहा, जिससे यात्रा को सुगमता से संचालित किया जा सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version