Haridwar
Pahalgam Attack: शहीद विनय नरवाल को आज हरिद्वार में दी जाएगी अंतिम विदाई…
हरिद्वार: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद विनय नरवाल की अस्थियां आज हर की पैड़ी पहुंचेंगी, पूरे हरिद्वार में शोक और गर्व का माहौल!
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए करनाल निवासी विनय नरवाल की अस्थियां आज सुबह 10 बजे हर की पैड़ी पर लाई जाएंगी। अंतिम दर्शन के लिए जुटेगा जनसैलाब, गूंजेगा ‘विनय नरवाल अमर रहें’ का उद्घोष।
हरिद्वार की पावन धरती पर दी जाएगी वीर सपूत को अंतिम श्रद्धांजलि, घाटों पर तैनात की गई अतिरिक्त पुलिस फोर्स, प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त।
शहीद की अस्थि कलश यात्रा में उमड़ेगा जनमानस।
#PahalgamAttack #VinayNarwalMartyr #HaridwarFinalTribute #MartyrAshesProcession #PahalgamTerrorAttackVictim