श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है। यह हमला घाटी में वर्ष 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, एक से सात अप्रैल के बीच आतंकियों ने प्रमुख पर्यटक स्थलों और होटलों की रेकी की थी, जिसमें पहलगाम के होटल भी शामिल थे।
सूत्रों के मुताबिक, यह हमला पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) द्वारा अंजाम दिया गया है। आतंकियों ने पहलगाम से छह किलोमीटर दूर बैसरन नामक क्षेत्र में दोपहर करीब 2:30 बजे पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की। बैसरन एक घास वाला मैदान है जो जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है और पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है।
सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग क्षेत्र के रास्ते बैसरन तक पहुंचे। इस हमले को तीन या उससे अधिक आतंकियों ने अंजाम दिया।
घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। शाह बुधवार को पहलगाम का दौरा कर सकते हैं।
सरकार ने हमले की जांच तेज कर दी है और घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है।