कोटद्वार- कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के कालागढ़ में कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ की केंद्रीय कॉलोनी में टाइगर के हमले में महिला की मौत के बाद इलाके में दहशत बनी हुई है…हाल ही में बाघ ने 23 वर्षीय महिला को घर के आंगन में शिकार बना डाला था,
जिसके बाद से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है…स्थानीय लोग अंधेरा होते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं…वन विभाग की ओर से इलाके में गश्त लगाई जा रही है साथ ही इलाके में झाड़ियां साफ कर टाइगर की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है…स्थानीय लोगों का कहना है कि टाइगर ने महिला पर घर के आंगन में हमला किया ऐसे में डर और भी बढ़ गया है।