Tehri Garhwal

पौड़ी गढ़वाल हादसा: पूजा के लिए आए यात्रियों की कार 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, मची चीख पुकार…

Published

on

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को पौड़ी-देवप्रयाग मोटरमार्ग पर सबदरखाल के पास एक दर्दनाक हादसे में पांच लोग घायल हो गए। कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त सभी यात्री दिल्ली से फूलण गांव पूजा के लिए आ रहे थे।

स्थानीय प्रशासन और 108 आपातकालीन सेवा की मदद से सभी घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया। जिला अस्पताल पौड़ी के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि घायलों को सामान्य चोटें आई हैं और सभी की हालत फिलहाल स्थिर है। एक महिला का सीटी स्कैन कराया गया है। राहत की बात यह रही कि किसी की भी जान को गंभीर खतरा नहीं है।

स्थानीय लोगों और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के चलते घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।

इधर, ऋषिकेश के रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत चलती ट्रेन से एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। घटना बाड़मेर एक्सप्रेस में हुई। युवक को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

यात्री की पहचान वकील पुत्र प्रेम, निवासी कैथल (हरियाणा) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, यदि युवक को समय रहते उपचार के लिए न लाया जाता तो जान भी जा सकती थी।

#RoadAccident #PauriGarhwal #TrainIncident #RescueOperation #EmergencyServices

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version