कोटद्वार: कोटद्वार निवासी युवती ने 07 जनवरी को कोतवाली को एक शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें आरोप लगाया कि मनीष नेगी, निवासी शिवराजपुर, कोटद्वार, ने 2023 से लगातार शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। युवती की शिकायत पर कोतवाली कोटद्वार में आईपीसी की धारा 376 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
कोटद्वार पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और अभियुक्त मनीष नेगी को 08 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर लिया। उसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि मामले की गहरी जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#Coercion, #SexualExploitation, #Complaint, #Arrest, #LegalAction