Crime
टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफाश: दो गिरफ्तार, नाबालिग हिरासत में; 1 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद !
हरिद्वार (लक्सर): सुल्तानपुर क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने महज सात दिनों के भीतर शातिर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कुल ₹1 लाख से अधिक नकदी, चोरी किए गए दस्तावेज और एक धारदार चाकू बरामद किया गया है।
घटना 27 अप्रैल की है जब ज्वालापुर निवासी दीपक कुमार के भाई मनोज कुमार, जो सुल्तानपुर में सीमेंट और सरिया का कारोबार करते हैं, अपनी कार दुकान के बाहर खड़ी कर अंदर गए थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति कार से ₹2.5 लाख नकद व अहम दस्तावेजों से भरा बैग चोरी कर फरार हो गया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के जरिए पुलिस को आरोपियों की पहचान में सफलता मिली।
गिरफ्तार आरोपी सुरेश और रितिक के पास से नकद राशि, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की चेकबुक और एक चाकू बरामद हुआ है, जबकि नाबालिग के पास से भी नकदी और पीड़ित का आधार कार्ड मिला है। तीनों आरोपी हरिद्वार के बैरागी कैंप के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरोह भीड़भाड़ वाले इलाकों में रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पूरे मामले में पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
#PickpocketingGang #LaksarHaridwar #CashTheft #MinorinCustody #PoliceInvestigation