पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के धारचूला मुनस्यारी में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। काली नदी, गौरी नदी, सरयू नदी, राम गंगा उफान पर होने के चलते लोगों को डरा रही है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है…क्योकि डरा देने वाली भूस्खलन की वीडियो लगातार सामने आ रही है। जिसका संज्ञान क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी रावत ने लिए और तुरंत अधिकारीयों को निर्देश दिए, जिसके बाद शनिवार को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
मदकोट देवी बगड़ एवं भोराबगड खतरे की जद में आ गया है। प्रशासन के द्वारा देवी बगड़ के लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। युवा कर्मठ उज्जवान 24 घंटे आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं के निराकरण करने में तत्पर रहने वाले उप जिलाधिकारी मंनजीत सिंह गिल के निर्देश अनुसार 4:00 बजे रात ही पहुँच गए प्रशासन राजस्व टीम जो अभी तक राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं…इस बीच आपदा पीड़ित परिवारों ने विधायक हरीश धामी और उप जिलाधिकारी का दिल से आभार व्यक्त किया है।