Pithauragarh
पिथौरागढ़: एसएसबी ने चेकिंग के दौरान युवक से 20 लाख से अधिक रकम की बरामद, नेपाल भाग रहा था अभियुक्त।
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के धारचूला अंतरराष्ट्रीय झूला पुल में चेकिंग के दौरान एसएसबी को एक युवक से 20 लाख से अधिक रुपए बरामद हुए हैं। पूछताछ करने पर सकारातमक जबाब नही देने पर एसएसबी युवक को कैम्प ले आई। एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट संदीप केशरी द्वारा कस्टम को सूचित किया गया है। कस्टम ओर एस एस बी संयुक्त रूप से उसे युवक से पूछताछ कर रही है।
एक व्यक्ति एक बॉक्स,एक बोरा और साइकिल लेकर नेपाल की तरफ जाने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच एसएसबी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से 200 और 500 नोटों बरामद हुए जिनको एसएसबी और कस्टम द्वारा रकम को जब्त कर लिया गया, जिनकी कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है।
वह व्यक्ति नेपाल निवासी बताया जा रहा है। परंतु उसके बाद कोई भी आईडी पत्र या अन्य आईडी कार्ड नहीं है। जिससे व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। उक्त व्यक्ति किस जगह का रहने वाला है और कहां से आया है और न ही पैसे के बारे में कोई बात बताई जा रही है। जिस वजह से एसएसबी और कस्टम को बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
घटना के बाद से अब पुलिस भी सक्रिय हो गई है। कहीं चोरी का मामला तो अब यह देखने वाली बात होगी…फिलहाल एसएसबी कैंप में युवक को ले गए हैं। 20 लाख से ऊपर की रकम बरामद हुई है ये असिस्टेंट कमांडेंट संदीप केशरी ने बताया है।