देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को देहरादून में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के अवसर पर शिरकत करेंगे। इसके साथ ही, पीएम के समक्ष देहरादून के चारों ओर प्रस्तावित रिंग रोड, रिस्पना-बिंदाल पर एलिवेटेड रोड और झाझरा से मसूरी बाईपास योजना का प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा।
रिंग रोड परियोजना का प्रस्ताव पहले ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHI) द्वारा केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री 3 नेशनल हाईवे (NH) प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण भी कर सकते हैं।
उत्तराखंड सरकार और केंद्रीय एजेंसियां इन महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के जरिए राज्य में यातायात सुविधा को बेहतर बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयासरत हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा से इन योजनाओं को गति मिलने की संभावना है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर सुरक्षा और अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की भी उम्मीद की जा रही है।
#PrimeMinisterModi, #DehradunRingRoad, #NationalHighwayProjects, #ElevatedRoad, #MussoorieBypass