देहरादून (कालसी): समाल्टा ग्राम पंचायत के प्रशासक जयपाल सिंह पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य विकास अधिकारी और पंचायत राज अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासक ने अपने कार्यकाल में राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त और मनरेगा जैसी योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली की है। एक ही योजना को कई स्थानों पर दिखाकर और एक ही परिवार के नाम पर वर्षों तक कार्य दर्शाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।
इसके अलावा, समाज कल्याण विभाग की टीएसपी और एससीपी योजनाओं में भी गड़बड़ी के आरोप लगे हैं।
शिकायत करने वाले ग्रामीण:
शिकायतकर्ताओं में सरदार सिंह तोमर, संदीप तोमर, अजब सिंह तोमर, जवाहर सिंह तोमर, विजय राम, कंपाल, संतराम, पंचराम, जीतू, भगतू, नीटू, सुरेश, दीपचंद, गुमान सिंह, सुदामा, सुनील, देवीलाल, कमालू आदि शामिल हैं।
ग्राम पंचायत के प्रशासक जयपाल सिंह ने सभी आरोपों को निराधार और साजिश का हिस्सा बताया है। उनका कहना है कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।