Dehradun

PM Modi का स्पेशल गिफ्ट! उत्तराखंड के किसानों को 2 अगस्त को मिलेगा बड़ा तोहफ़ा

Published

on

PM Modi special gift

देहरादून: उत्तराखंड के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त आगामी 2 अगस्त को जारी की जाएगी। इससे उत्तराखंड के करीब 8,28,787 किसानों को कुल 184.25 करोड़ रुपये की राशि का सीधा लाभ मिलेगा।

यह जानकारी बुधवार को उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सचिवालय मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता के दौरान साझा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के बनारस स्थित बनोली गांव से इस किश्त को जारी करेंगे। कार्यक्रम शनिवार 2 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

उत्तराखंड के लिए अब तक 3111.49 करोड़ रुपये
अब तक राज्य के किसानों को 19 किश्तों में कुल 3111.49 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। वहीं 20वीं किश्त के तहत 8 लाख से ज्यादा किसानों को यह राहत राशि सीधे बैंक खातों में भेजी जाएगी।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम देहरादून में
उत्तराखंड में इसका मुख्य आयोजन हरवंश कपूर मेमोरियल हॉल, गढ़ी कैंट, देहरादून में किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे। इसके अलावा प्रदेश स्तर, ब्लॉक स्तर, ग्राम स्तर, केवीके और केंद्रीय कृषि संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन स्थलों पर टू-वे वीडियो कनेक्शन की व्यवस्था होगी….जिससे किसान सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद कर सकेंगे।

किस जिले को कितनी राशि मिलेगी

अल्मोड़ा: 1,05,088 किसानों को 23.62 करोड़ रुपये

बागेश्वर: 49,982 किसानों को 8.68 करोड़ रुपये

चमोली: 47,262 किसानों को 9.77 करोड़ रुपये

चंपावत: 37,699 किसानों को 8.21 करोड़ रुपये

देहरादून: 44,873 किसानों को 12.07 करोड़ रुपये

हरिद्वार: 1,03,062 किसानों को 23.03 करोड़ रुपये

नैनीताल: 54,849 किसानों को 12.06 करोड़ रुपये

पौड़ी गढ़वाल: 58,532 किसानों को 12.94 करोड़ रुपये

पिथौरागढ़: 60,822 किसानों को 13.27 करोड़ रुपये

रुद्रप्रयाग: 39,987 किसानों को 9.01 करोड़ रुपये

टिहरी गढ़वाल: 1,09,570 किसानों को 24.26 करोड़ रुपये

उधम सिंह नगर: 76,592 किसानों को 16.51 करोड़ रुपये

उत्तरकाशी: 49,469 किसानों को 10.83 करोड़ रुपये

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार का मकसद किसानों को सीधे लाभ पहुंचाना और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।

 

 

यह भी पढ़े…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version