Almora

उत्तराखंड: जागेश्वर में PMGSY की सड़क पपड़ी की तरह उखड़ी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग….

Published

on

अल्मोड़ा:  उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत बनाई जा रही सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। सड़क निर्माण में लापरवाही और घटिया काम को लेकर क्षेत्र की जनता सड़कों पर उतर आई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क का डामर इतनी खराब क्वालिटी का है कि वह बच्चों के नन्हें हाथों से भी उखड़ रहा है।

कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए विभाग पर सरकारी बजट के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जागेश्वर क्षेत्र में बिना सोलिंग किए सीधे मिट्टी के ऊपर डामर कर दिया गया, जो तकनीकी तौर पर पूरी तरह गलत है।

उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया और कहा कि न तो निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी जा रही है और न ही विभागीय अधिकारी इस पर कोई ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क में डामर हाथ से उखड़ रहा है और नीचे मिट्टी साफ नजर आ रही है।

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि सड़क निर्माण में न डामर की मोटाई सही है और न ही चौड़ाई। इससे न सिर्फ जनता में नाराजगी है, बल्कि सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।

कुंजवाल ने विभाग से इस मामले की तत्काल जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां कमियां हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाए और जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही सामने आए, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। कुंजवाल ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो वे क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

इस मामले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सिंचाई खंड के अवर अभियंता (AE) केएन सती ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में जहां-जहां खामियां पाई जाएंगी, उन्हें जल्द ठीक कराया जाएगा।

एई, पीएमजीएसवाई,केएन सती:  ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत कि डामर करने से पहले मिट्टी की सफाई नहीं की गई है, इस संदर्भ में जांच की जा रही है। सड़क निर्माण में जहां पर भी कमियां पाई जाएंगी, उसे ठीक करा लिया जाएगा।

#PMGSYRoad #JageshwarRoads #GovindKunjwal #RoadQualityIssue #UttarakhandProtest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version