Crime

तमंचे के बल पर लूट करने वाले डकैतों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल, दो अब भी फरार…

Published

on

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में पुलिस ने किच्छा और खटीमा के पेट्रोल पंपों पर हथियारों के बल पर डकैती डालने वाले पांच बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक डकैत सूरज उर्फ माफिया के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

खटीमा और किच्छा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात सूचना के आधार पर नानकमत्ता और खटीमा के बीच बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। इसमें एक डकैत घायल हो गया, जबकि अन्य चार को मौके पर ही दबोच लिया गया।

गिरफ्तार डकैतों की पहचान साहिल, मोहित, राहुल, हरेंद्र उर्फ बिट्टू और सूरज उर्फ माफिया के रूप में हुई है, जो हरियाणा के सोनीपत और रोहतक जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 34,000 की नकदी, दो तमंचे, दो कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने मौके का निरीक्षण किया और घायल डकैत से अस्पताल में पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने 24 और 26 अप्रैल की रात किच्छा और खटीमा के पेट्रोल पंपों पर डकैती की बात कबूल की है।

हालांकि, घटना में शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार डकैतों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

#PetrolPumpRobbery #PoliceEncounter #UttarakhandCrime #ArmedDacoitsArrested #KhatiyaKichhaRobberyCase

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version