Crime
पटेल नगर हत्याकांड का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा , पत्नी और चचेरे भाई ने अवैध संबंधों के चलते की थी पति की हत्या…..
देहरादून : देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामले का दून पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि इस हत्या के पीछे मृतक की पत्नी और उसके चचेरे भाई का हाथ था।
मृतक की पत्नी ने इस घटना को छिपाने के लिए रिश्तेदारों के साथ शव को अस्पताल ले जाकर यह बहाना बना दिया कि उसका पति बीमार था। लेकिन पुलिस को घटना पर संदेह हुआ और उन्होंने मामले की गहरी जांच शुरू की।
जांच में यह सामने आया कि मृतक की पत्नी का अवैध संबंध उसके चचेरे भाई के साथ था, और दोनों पिछले कई सालों से एक-दूसरे के संपर्क में थे। मृतक ने पहले भी इन दोनों को रंगे हाथ पकड़ा था, लेकिन इसके बावजूद दोनों ने अपनी हरकतों को जारी रखा।
पुलिस ने बताया कि पत्नी और उसके चचेरे भाई ने मिलकर एक योजना बनाई थी ताकि वे एक-दूसरे से शादी कर सकें। इसके तहत उन्होंने मृतक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और एक रात मौका पाकर मृतक का गला चुन्नी से घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने इस हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
#DehradunMurder #WifeAndLover #PatelNagarMurder #IllegalAffair #CrimeInvestigation #MurderMystery #DehradunPolice #MurderCaseSolved #CrimeNews #DehradunHeadlines #ShockingCrime #DehradunUpdates #MurderReveal #SuspiciousDeath #KillerWife #DehradunCrime