हल्द्वानी – हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में हुई LLB के छात्र पार्थ हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। जानकारी देते हुए एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि बीते 1 नवंबर को पार्थ का शव उसकी ही कार से बरामद हुआ था, जांच के बाद पता चला कि पार्थ की गला दबाकर हत्या की गई थी।
जिसके बाद टीम बनाकर मामले के खुलासे के निर्देश दिए गए जिसमें सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल के आधार पर पता चला की पार्थ के साथी कमल रावत ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। हत्या की मुख्य वजह स्मैक पीकर आपस में झगड़ा करना और गाली गलौच बताया जा रहा है, एसपी सिटी हरबंस सिंह के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है पकड़ा गया आरोपी हल्द्वानी का ही रहने वाला है अब पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकार्ड को खंगालने में जुटी है।