काशीपुर – खड़कपुर देवीपुरा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पानी भरे प्लॉट में शव मिलने का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। नशे की हालत में उधार के पैसे मांगने पर दोनों आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया था।
आज आईटीआई थाने में पुलिस क्षेत्रधिकारी अनुष्का बड़ोला ने घटना का अनावरण करते हुए बताया कि बीते सोमवार को खड़कपुर देवीपुरा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पानी भरे एक प्लॉट में शशांक का शव मिला था। मौके पर लॉक लगी कार भी बरामद हुई थी। मंगलवार को शशांक के पिता कृष्ण कुमार डोभाल निवासी आवास विकास बस्ती वार्ड नंबर 04 ने थाना आईटीआई में तहरीर सौंपकर बेटे की हत्या की आशंका व्यक्त की थी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के दौरान जांच की तो उक्त कार राकेश कुमार सक्सैना पुत्र रघुनन्दन प्रसाद निवासी गली नं0-8 सुभाष नगर के नाम पर पंजीकृत निकली। घटना वाले रोज राकेश कुमार सक्सैना का पुत्र शिखर सक्सैना कार को चला रहा था। घटना के बाद से राकेश अपने पड़ोसी दोस्त दीपक यादव पुत्र बाबूराम यादव के साथ फरार चल रहा था।
सीओ ने बताया कि दोनो आरोपियों की संदिग्धता पाये जाने पर पुलिस ने दोनो को केवीआर हाईवे फ्रलाई ओवर के नीचे से गिरफ्रतार किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनो ने बताया कि मृतक शंशाक डोभाल अभियुत्त शिखर सक्सैना का बचपन का दोस्त और नशा करने का आदि था। बीते सोमवार की शाम करीब 7-30 बजे शिखर सक्सेना ने अपने पिता से उनकी गाडी होण्डा व्रियो कार संख्या यूके06बाई 5214 मांगकर नशा करने के लिए मृतक शंशाक डोभाल व अपने दूसरे साथी दीपक यादव के साथ कार मे बैठकर खड़कपुर रेलवे फाटक से आगे शमसान घाट के पास खाली प्लॉट मे जाकर तीनो ने मिलकर स्मैक का नशा किया।
बताया कि इसी बीच शिखर सक्सेना द्वारा शंशाक से अपने उधार के पैसे माँगने को लेकर विवाद हो गया जिस पर शिखर सक्सैना व दीपक यादव ने शंशाक को नीचे पानी से भरे खाली प्लॉट में धक्का दे दिया, शंशाक अत्यधिक नशे मे होने के कारण वहां से निकल नही पाया और पेट मे पानी जाने से उसकी मुत्यु हो गई। दोनो ने बताया कि वह शंशाक को वही छोड़कर घर जाने के लिए अपनी कार को मोडने लगे तो कार का अगला टायर कीचड़ मे फंस गया काफी देर तक कार को कीचड़ से निकालने की कोशिश की परंतु कार का टायर कीचड़ मे फंसने के कारण नहीं निकल पाया जिस कारण वह कार को मौके पर छोड़कर पैदल घर को चले गये। घर जाते समय शिखर सक्सेना ने शंशाक का मोबाईल शमशान घाट के पास छिपा दिया। अभियुत्त शिखर सक्सेना की निशानदेही पर पुलिस ने शशांक डोभाल का मोबाईल बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।