Dehradun

उत्तराखंड में सिंचाई विभाग के फर्जी ट्रांसफर मामले में पुलिस ने शुरू की कार्रवाई , अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज…..

Published

on

देहरादून : उत्तराखंड के सिंचाई विभाग में एक गंभीर मामले का खुलासा हुआ है, जहां फर्जी हस्ताक्षर से इंजीनियरों की ट्रांसफर सूची जारी की गई। विभाग के प्रमुख अभियंता सुभाष चंद्र की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए देहरादून के कोतवाली नगर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सिंचाई सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर ट्रांसफर सूची जारी की गई थी। इस सूची में विभाग के विभिन्न अभियंताओं के ट्रांसफर के आदेश दिए गए थे। प्रमुख अभियंता ने बताया कि 31 जनवरी 2024 को जारी की गई सूची में अपर सहायक अभियंता जयदीप सिंह का पीएमजीएसवाई चंबा से अवस्थापना खंड उत्तरकाशी, समित कुमार का पीएमजीएसवाई कोटद्वार से सिंचाई खंड श्रीनगर प्रथम और चिरंजी लाल का जमरानी बांध निर्माण खंड-2 हल्द्वानी से सिंचाई खंड हल्द्वानी उपखंड-1 में ट्रांसफर किया गया था।

इसके अलावा, 11 नवंबर 2024 को एक और सूची जारी की गई थी, जिसमें सहायक अभियंता महेंद्र पाल और कनिष्ठ सहायक अमित सेमवाल के ट्रांसफर का आदेश था। इन आदेशों में भी फर्जी हस्ताक्षर और अलग-अलग तारीखों पर जारी की गई सूची की बात सामने आई है।

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने कहा कि जल्द ही सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता को बयान देने के लिए बुलाया जाएगा और ट्रांसफर प्रक्रिया की जानकारी ली जाएगी। पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की पहचान की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version