Crime

पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, 127 किलो अवैध गांजा बरामद…

Published

on

रामनगर: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के बाद रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। रविवार को पुलिस ने दो अलग-अलग टीमों का गठन कर भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया।

रामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने मालधन चौड़ क्षेत्र में छापेमारी की। चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार और उप निरीक्षक नीरज चौहान की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नरेश कुमार के घर में अवैध गांजा छिपाकर रखा गया है। पुलिस ने नरेश कुमार के घर में छापा मारा और वहां बेडरूम में रखी लकड़ी की अलमारी से जमीन के नीचे बने कमरे से आठ प्लास्टिक के कट्टों में 110 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया। इस मामले में आरोपी नरेश कुमार और उसकी पत्नी कविता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पीरुमदारा क्षेत्र में चौकी इंचार्ज सुनील धानिक की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार की डिग्गी से 17 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी दिग्विजय सिंह और नेम पाल यादव को गिरफ्तार किया।

इन सभी आरोपियों से कुल 127 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतर राज्य बाजार में कीमत 32 लाख रुपये के आसपास आंकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

#Illegaldrugs, #Ganjaseizure, #Narcoticscampaign, #Policeaction, #Uttarakhand

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version